10 साल बाद अनुचर के बराबर वेतन पाते हैं लेखपाल

10 साल बाद अनुचर के बराबर वेतन पाते हैं लेखपाल











गोरखपुर। निज संवाददाताकोतवाली क्षेत्र के चौरहिया गोला (बक्शीपुर) स्थित एक मीनारा मस्जिद के पास नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए मंगलवार की दोपहर में भीड़ जुटी थी। इसकी जानकारी होने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लाठी भांज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी ले लिया। यहां पर लोग वायरल मैसेज की सूचना पर जुटे थे। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि घरवालों को बुलाया गया है। युवकों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया जाएगा।