देवरिया के विजय ने जीती दस किमी की क्रासकंट्री रेस, वाराणसी के मनीष दूसरे और नीतीश तीसरे स्थान पर रहे
सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर गुरुवार को पवहारी महाराज राज्य स्तरीय क्रासकंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दस किमी की इस दौड़ में देवरिया (भटनी) के विजय गुप्ता पचास धावकों को शिकस्त देते हुए प्रथम स्थान पर रहे जबकि वाराणसी के मनीष व नीतिश क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
सदर विकास खंड के सुरौली पैकौली चौराहे पर क्रासकंट्री का यह पच्चीसवां वर्ष था। प्रतियोगिता में कुल पचास प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ पैकौली चौराहे से शुरू होकर कतरारी होते हुए मंगरू चौराहे के बीच हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक जन्मेजय सिंह ने हरी झंडा दिखा कर धावकों को रवाना किया। भटनी के एकडंगा सहोपार निवासी विजय गुप्ता ने 32 मिनट एक सेकेंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं वाराणसी के मनीष कुमार पांच सेकंड के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे।
वाराणसी के ही नीतिश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। सूर्य प्रकाश चौथे, प्रमोद निषाद पाचवें, बलवन्त यादव छठवें, धनंजय यादव सातवें, निरंजन सिंह आठवें, राजेश निषाद नौवें और विनय यादव दसवें स्थान पर रहे। प्रथम विजेता को एलइडी, द्वितीय व तृतीय को साइकिल, चौथे को पंखा व अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक जन्मेजय सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र यादव, विजय शंकर यादव, पैकौली प्रधान प्रतिनिधि हीरा यादव, सुरौली के प्रधान इद्रीश अंसारी, बैदा के प्रधान रवीन्द्र पासवान, शिरोमणि सिंह, अरविंद शाही, व्यास यादव व आयोजकों में मुकेश विश्वकर्मा, रमापति यादव, भरत चौहान, अवधेश गोड़, रमन मोदनवाल, गीरीश चौहान, संजय यादव, संतोष यादव, दीपक, धर्मेन्द्र, संदीप, हैदर, मनीष हरिकेष आदि मौजूद रहे।