धारदार हथियार और ईंट से कूंच कर युवक की बेरहमी से हत्या
गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के नियामतगंज गांव के आगे गोविंदपुर-लोनिया मार्ग पर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला ईंट से कूंच कर मौत के घाट उतार दिया गया। बुधवार की सुबह स्कूल जा रही लड़कियों ने शव देख शोर मचाया। हत्या की सूचना पर सीओ कैम्पियरगंज, सहजनवा थानेदार, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। देर शाम को शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के चेहरे और सिर को बुरी तरह कूंचा गया था।
मृतक युवक की पहचान पीपीगंज क्षेत्र के रघुनाथपुर, राजाबारी गांव निवासी स्व. सोहई निषाद के 28 वर्षीय बेटे सहेन्द्र के रूप में हुई। वह मंगलवार को दिन में 11 बजे घर से निकला था। पुलिस के अनुसार गोविंदपुर-लोनिया मार्ग के बाएं तरफ युवक को धारदार हथियार से मारा गया। उसके बाद हमलावर उसे सड़क के दाईं तरफ घसीट कर ले गए है क्योंकि सड़क पर बाएं से दाएं तरफ पुरा खून पसरा हुआ था। हत्यारों ने युवक के सिर, दायी तरफ चेहरे और गले पर धारदार हथियार से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसके शरीर पर नीले कलर की जैकेट, नीला कलर का जिंस, चेकदार सर्ट, भूरा कलर मफलर था। पैर का सैंडिल शव से कुछ दूरी पर मिला। पुलिस ने मृतक के जेब से कंघी और सुर्ती बरामद किया। शव के पास बाइक के इंडीकेटर का टूटा शीशा और पांच रुपये का सिक्का मिला। हत्या की सूचना पर सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह, सहजनवा थानेदार दिनेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
घटनास्थल के पास हमलावरों से संघर्ष का मिला निशान
गोविंदपुर-लोनिया मार्ग पर घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर गोविंदपुर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर हमलावरों से संघर्ष के निशान भी मिले है। खोजी कुत्ता भी वहीं पहुंच कर रूक जा रहा है। वहां पर एक गाड़ी के ठहरने के साथ कई पैर के निशान मिले है। फोरेंसिक टीम ने मौके का गहना पूर्वक जांच किया। पुलिस घटना के हर पहलु पर जांच कर रही है।
हत्या की सूचना पर पहुंची सहजनवा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद छानबीन के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलवाया। खोजी कुत्ता शव मिलने के स्थान से गोविंदपुर जाने वाले मार्ग पर अच्छालाल निषाद के घर के पास स्थित मंदिर के पास जाकर रूक गया। वहां एक बाइक के रुकने के साथ कई लोगों के पैर के निशान मिले। इससे पुलिस आशंका जता रही है हि हमलावर बाइक से थे। मंदिर के पास वह बाइक रोक कर कुछ देर वहीं बातचीत किए। इसके बाद कुछ दूरी पर ले जाकर सहेन्द्र निषाद पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिए। शव के पास बाइक का टूटा इंडीकेटर भी मिला है। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है वह इंडीकेटर किस गाड़ी का है।
रात दस बजे स्वीचऑफ हो गया फोन
परिवारीजनों के अनुसार वह मंगलवार को दिन में 11 बजे पैदल ही घर से निकला था। देर शाम तक घर न आने पर पत्नी उसे लगातार फोन मिलाती रही। रात दस बजे तक उसके मोबाइल की घंटी बजती रही। दस बजे के बाद फोन स्वीचऑफ हो गया।
युवक की हो चुकी थी शादी
पीपीगंज क्षेत्र के रघुनाथपुर, राजाबारी गांव निवासी सहेन्द्र की शादी पांच साल पहले पंसार गांव की रीना से शादी हुई थी। अभी उनको कोई बच्चा नहीं था। मृतक सहेन्द्र निषाद मुम्बई में रह कर नौकरी करता था। वह चार-पांच माह पहले घर आया था। सहेंद्र छह भाई और चार बहनों में तीसरे नंबर का था। घटना की जानकारी होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
लोनिया की लड़की की राजाबारी में तय है शादी
घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस तार-तार जोड़ने में लगी हुई है। पुलिस की जांच में मालूम चला है कि जहां युवक की हत्या हुई है, घटनास्थल के नजदीक लोनिया गांव की एक लड़की की शादी मृतक के गांव रघुनाथपुर में तय है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह गोविंदपुर-लोनिया मार्ग पर क्यों आए थे। जबकि रघुनाथपुर और घटनास्थल के बीच की दूरी तकरीबन 15 किमी है।
सहजनवा में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या की गई है। शव की शिनाख्त कर ली गई है। वह घर से 15 किमी दूर गोविंदपुर-लोनिया मार्ग पर क्या करने आया था। घटना के हर पहलु पर जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।