जीडीए का होगा सीमा विस्तार, शामिल होंगे 159 गांव

जीडीए का होगा सीमा विस्तार, शामिल होंगे 159 गांव


नगर निगम के बाद अब गोरखपुर विकास प्राधिकरण(जीडीए) का भी दायरा बढ़ेगा। प्राधिकरण क्षेत्र में 159 नये गांवों को शामिल किया जाएगा। बुधवार को जीडीए बोर्ड की बैठक में इसे लेकर सहमति बन गई। अब जीडीए प्रशासन प्रस्तावित 159 गांवों को शामिल करने को लेकर प्रस्ताव भेजेगा।


वर्तमान में प्राधिकरण की सीमा में 170 गांव हैं। इनमें 52 गांव जोड़ने के लिए प्राधिकरण की तरफ से 2009 में ही शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं पिछले दिनों 107 गांवों को प्राधिकरण में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। अब जीडीए बोर्ड की बैठक में तय हुआ है कि पूर्व और वर्तमान में तय कुल 159 गांवों का प्रस्ताव नये सिरे से शासन को भेजा जाएगा। 


बोर्ड से मंजूरी के बाद शासन ने भी सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी तो प्राधिकरण के दायरे में आने वाले कुल गांवों की संख्या 329 हो जाएगी। 1प्राधिकरण के दायरे में 159 गांव आएंगे तो वहां सड़क, बिजली, पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं मिलेंगी। इसके साथ ही जीडीए का लैंड बैंक भी बढ़ेगा। सीमा विस्तार में जो नए गांव जुड़ रहे हैं उनमें ज्यादातर मुख्य सड़क से 500 मीटर के दायरे में हैं।